अब सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा नौगढ़ रेलवे स्टेशन

अब सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा नौगढ़ रेलवे स्टेशन









नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम अब सिद्धार्थनगर होगा। रेलवे की हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड पर सिद्धार्थनगर का नाम अंकित होने का रास्‍ता साफ हो गया है। रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन को की मांग लम्‍‍‍‍बे समय से चल रही थी।


2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद नाम परिर्वतन का रास्ता साफ हुआ और केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया। सिद्धार्थनगर जिले की घोषणा 1988 में हुई थी। उस समय यहां रेलवे स्टेशन नौगढ़ के नाम से था। जनपद सृजन के बाद लोगों को लगा कि शासन स्तर से रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल जाएगा। लेकिन 90 का दशक तो दूर 10 साल बाद भी नाम बदलने को लेकर कोई कवायद नहीं हुई। हालांकि, तब तक लोग स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर करने को लेकर मुखर हो चुके थे लेकिन इससे कोई बदलाव नहीं आया।


जनगदम्बिका पाल जब यहां पहली बार कांग्रेस पार्टी से सांसद हुए तो उन्होंने रेलवे के केंद्रीय मंत्रियों से मिल कर नाम बदलने की मांग की। रेल मंत्री से लेकर अन्य केंद्रीय मंत्रियों तक यह मामला पहुंचा, लेकिन बदलाव नहीं हुआ। इधर भाजपा शासन काल में सांसद ने कई बार इस मामले को केंद्र तक पहुंचाया और अब जाकर नाम परिवर्तित करने की घोषणा हुई।