महराजगंज में डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ लिया जेल का जायजा

महराजगंज में डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ लिया जेल का जायजा


महराजगंज में डीएम-एसपी ने सोमवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई आपत्तिजनक सामग्रियां नहीं मिलीं। अफसरों ने बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली।


डीएम डा. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान सोमवार को अचानक जिला कारागार पहुंच गए। भारी फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने जेल का निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण में बैरकों से लेकर मेस तक खंगाला गया। कहीं कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। 


निरीक्षण के समय बंदियों में भोजन वितरित हो रहा था। बंदी सुबह का नाश्ता कर चुके थे। नाश्ते में ब्रेड व चाय दिया गया था। डीएम व एसपी ने जेल अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने का निर्देश दिया। बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर ताकीद की। कहा कि भोजन व नाश्ते में कमी न हो। नियमों का पूरी तरह पालन किया जाय। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक एके सिंह व जेलर भी उपस्थित रहे।