देख लें रूट चार्ट: बुढ़वा मंगल के चलते गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन

देख लें रूट चार्ट: बुढ़वा मंगल के चलते गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन


एसपी यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि बुढ़वा मंगलवार पर गोरखनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है।श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार की रात 10 बजे से ही रूट डायवर्ट किया गया है। यह डायवर्जन 28 जनवरी की रात 10 बजे तक प्रभावी होगा। इस बीच  गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया, चार पहिया व मालवाहक वाहन के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।


इन मार्गो पर बाइक भी प्रतिबंधित
- दुर्गाबाड़ी से गोरखनाथ फ्लाईओवर होते हुए मंदिर की तरफ।
- तरंग ओवरब्रिज से हुमायूंपुर चौराहा होकर उत्तर-पश्चिम गोरखनाथ मंदिर की तरफ।
- रामलीला मैदान, पुराना गोरखनाथ मोहल्ले की गली से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।
- जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ मंदिर की तरफ।
- रसूलपुर तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।
- दशहरीबाग तिराहे से गोरखनाथ मंदिर जाने वाली सड़क की तरफ।
- कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।
- जाहिदाबाद तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।


इन मार्गों से होकर जा सकेंगे वाहन
- टीपीनगर से सोनौली, महराजगंज की ओर जाने वाले वाहन यातायात कार्यालय से रेलवे स्टेशन रोड, मोहद्दीपुर फ्लाईओवर, जेल बाईपास, पादरी बाजार, खजांची
चौराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज, भगवानपुर होते हुए बरगदवा तिराहे पर जाएंगे।
- बरगदवां की तरफ से आने वाले वाहन (श्रद्धालु वाहन छोड़कर) औद्योगिक तिराहा से आगे ग्रीन सिटी होते हुए मुख्य सड़क ग्रीन सिटी मोड़ से सुबाष
चन्द्र बोष नगर कॉलोनी होते हुए सूरजकुण्ड ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- पीपीगंज, फरेंदा, सोनौली से गोरखपुर आने वाले वाहनों को बरगदवा तिराहा से नकहा, घोषीपुरवा, स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा से गंतव्य की ओर
जाएंगे।


यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन
- देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी की तरफ से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली भगवती इंटर कालेज में खड़े होंगे।
- देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन व बाइक को आरपीएफ परेड ग्राउंड दुर्गाबाड़ी में खड़ा कराया जाएगा।
- सोनौली, महराजगंज की तरफ से आने वाले बस व ट्रैक्टर-ट्राली स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ खड़े होंगे।
- शहर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की बाइक रामलीला मैदान अंधियारीबाग में खड़ी होगी।
- बरगदवां की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के बस, ट्रैक्टर - ट्राली, चार पहिया वाहन व बाइक कुष्ठ आश्रम व जिला उद्योग केंद्र में खड़े होंगे।
- यातायात कार्यालय व धर्मशाला की तरफ से आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहन दुर्गाबाड़ी स्थित जूनियर इंस्टीट्यूट में खड़े होंगे।