चौड़ा होगा काली मंदिर चौराहा, रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार

 


चौड़ा होगा काली मंदिर चौराहा, रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार


 


शहर को जाममुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने सड़क, चौराहा चौड़ीकरण के साथ ही रिंग रोड को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है। अधिकारियों ने प्रस्ताव को लेकर कमिश्नर के साथ मंथन भी कर लिया है। अब ये प्रस्ताव प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी और प्रमुख सचिव नगर विकास के समक्ष रखा जाएगा।


पीडब्ल्यूडी ने जो नया प्रस्ताव तैयार किया है उसमें कालीमंदिर चौराहा और मोहद्दीपुर चौराहे के जाम के निजात को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रस्ताव में मुताबिक गोलघर के काली मंदिर स्थित पटेल चौक पर विशेष जोर है। क्योंकि वहां पर ट्रैफिक के चलते ज्यादा दिक्कत होती है। ऐसे में पटेल चौक के गोलंबर को या तो छोटा किया जाए या फिर प्रतिमा को बगल में शिफ्ट कर नये सिरे से सुंदरीकरण का प्रस्ताव है।


इसी क्रम में मोहद्दीपुर चौराहे के सर्वे में पाया गया कि चौराहा तो काफी चौड़ा हो गया है लेकिन बेतरतीब वाहनों से जाम की स्थिति बन जाती है। चौराहे पर स्थित पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप शाही की प्रतिमा को पीछे शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं उद्यान विभाग की बाउंड्री को तोड़ कर एक तरफ की पटरी से ट्रैफिक निकालने की व्यवस्था होगी। पैडलेगंज से रुस्तमपुर होते हुए नौसढ़ तक सिक्स लेन का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।


यूनिवर्सिटी से छात्रसंघ चौराहे तक की सड़क होगी फोरलेन : पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव के मुताबिक यूनिवर्सिटी चौराहे से विवि गेट होते हुए छात्र संघ चौराहे तक सड़क को फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए जगह को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। छात्रसंघ चौराहे से बेतियाहाता रोड के चौड़ीकरण को लेकर जीडीए पहले से ही दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस दे चुका है।


जंगल कौड़िया से जगदीशपुर फोरलेन से पूरा होगा रिंग रोड


पीडब्ल्यूडी ने जंगल कौड़िया से जगदीशपुर तक फोरलेन को लेकर नए सिरे से कवायद की है। इस हिस्से में फोरलेन बनने के साथ ही गोरखपुर के चारों तरफ रिंग रोड तैयार हो जाएगा। कालेसर से जगदीशपुर तक फोरलेन पहले से ही बना हुआ है। जंगल कौड़िया से लेकर कालेसर तक फोरलेन निर्माण अंतिम दौर में है। ऐसे में जंगल कौड़िया से जगदीशपुर फोरलेन का निर्माण हो जाता है तो करीब 105 किमी लंबा रिंग रोड तैयार हो जाएगा। ऐसा होते ही सोनौली, बिहार, लखनऊ या फिर वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा।


बोले कमिश्नर


पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और जीडीए द्वारा ट्रैफिक जाम को लेकर कोशिशें की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभाग ट्रैफिक जाम से निजात को लेकर काम कर रहे हैं। जीडीए को पार्किंग दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रैफिक पुलिस वाहनों का प्रवेश रोक रही है। पीडब्ल्यूडी ने चौराहों और सड़कों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है। सामूहिक प्रयास से शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएंगे।


जयंत नार्लीकर, कमिश्नर