पन्द्रह वर्ष बीत गए नहीं हो सका नाली का निर्माण

पन्द्रह वर्ष बीत गए नहीं हो सका नाली का निर्माण








 







 


शहर बाहरी सड़कें व कॉलोनियां तो चमाचम हैं लेकिन नगर निगम वार्ड के भीतरी मोहल्लों की हालत अब भी बद से बदतर है। वर्षों बीत जाने के बावजूद भी अभी दर्जनों कॉलोनियां ऐसी हैं जहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।


नकहा नंबर एक वार्ड के गंगा टोला में जर्जर सड़क व नाली निर्माण नहीं होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी आभा पांडेय ने बताया कि कॉलोनी का निर्माण हुए लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं। स्थानीय लोग हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, बिजली बिल के साथ सभी तरह के टैक्स जमा कर रहे हैं। बावजूद इसके नगर निगम द्वारा मुहैया कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से कॉलोनीवासी महरूम हैं। मोहल्ले में नाली नहीं होने से कॉलोनी के सभी घरों का पानी खाली प्लाटों में बह रहा है। जलभराव के चलते मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोगों में डेंगू बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी आरएन पांडेय ने बताया कि विगत कई वर्षों से कॉलोनी में साफ-सफाई व दवाओं का छिड़काव नहीं होने से मोहल्ले में भीषण गंदगी है। स्थानीय लोगों ने कई बार पार्षद, नगर आयुक्त व महापौर से शिकायत की। साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज किए जाने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। कॉलोनी में लगभग 200 लोग निवास करते हैं।


लोगों का दर्द


कॉलोनी का निर्माण हुए 15 वर्ष बीत गए। बावजूद इसके अभी तक कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। सड़क व नालियां जर्जर पड़ी हैं।


अजय सिंह, गंगा टोला


नाली नहीं होने से कॉलोनी का पानी खाली प्लाटों में बह रहा है। जलभराव के चलते मच्छर पनप रहे हैं। कई महीनों से दवा का छिड़काव नहीं हुआ है।


सुनील तिवारी, गंगा टोला


मोहल्ले में गंदगी का अंबार है। सफाईकर्मी कभी मोहल्ले में सफाई करने नहीं आते हैं। जलभराव व गंदगी से मोहल्ले में बैठना मुश्किल हो गया है।


वन्दना दूबे, गंगा टोला


शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। नाली निर्माण व सड़क नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


शोभा द्विवेदी, गंगा टोला